lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aisa main shaitaan - raftaar lyrics

Loading...

[intro]
चाकू है ज़ुबान, बस में कर लूं जान
तो कांपे आत्मा, ऐसा मैं शैतान
तंत्र ना मंतर, ना कोई अंतर
मुझसे है बलवान, ऐसा मैं शैतान

[pre*chorus]
काली रातों का काला साया हूं
काल मेरे बस में, काली माया हूं
मेरी इच्छा से दुनियां चलती है
मेरे बस में कठपुतली की जान

[chorus]
ऐसा मैं शैतान, हो
ऐसा मैं शैतान, हो
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा मैं शैतान, ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा

[verse 1]
मेरे जैसा कोई कभी ना हुआ है
मेरी शक्तियों में प्रेतों की दुआ है
ना ही मैं मिटा था, ना ही मैं मिटूंगा
मेरा तो मुकद्दर मैंने ही लिखा
[verse 2]
मेरे जैसा कोई कभी ना हुआ है
मेरी शक्तियों में प्रेतों की दुआ है
ना ही मैं मिटा था, ना ही मैं मिटूंगा
मेरा तो मुकद्दर देखो मैंने ही लिखा

[verse 3]
मैं शिकारी, सब पे भारी
छेड़ोगे जो तुम, जागेगा हैवान
सब के अंदर ही सोया है शैतान
कब से मैं शैतान, ना कर पाया इंसान
इस किए इंसान फिर बनता शैतान

[pre*chorus]
काली रातों का काला साया हूं
काल मेरे बस में, काली माया हूं
तुम खिलौने हो, तुमसे खेलूंगा
खेल खेल में पहुंचा दूं शमशान

[chorus]
ऐसा मैं शैतान, ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा मैं शैतान, ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा
ऐसा मैं शैतान

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...