lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

karvaten badalte rahe - r. d. burman lyrics

Loading...

करवटें बदलते रहे, सारी रात हम
आप की कसम, आप की कसम
गम ना करो, दिन जुदाई के बहोत हैं कम

आप की कसम, आप की कसम

याद तुम आते रहे, एक हूक सी उठती रही
नींद मुझ से, नींद से मैं, भागती छुपती रही
रात भर बैरन निगोड़ी चांदनी चुभती रही
आग सी जलती रही, गिरती रही शबनम
आप की कसम, आप की कसम

झील सी आँखों में आशिक डूब के खो जाएगा
जुल्फ के साये में दिल, अरमा भरा सो जाएगा
तुम चले जाओ, नहीं तो कुछ ना कुछ हो जाएगा
डगमगा जायेंगे ऐसे हाल में कदम
आप की कसम, आप की कसम

रूठ जाए हम तो तुम हमको मना लेना सनम
दूर हो तो पास हमको, तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम
टूट ना जाए कभी ये प्यार की कसम
आप की कसम, आप की कसम
आप की कसम, आप की कसम

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...