aur tanha - pritam & kk lyrics
Loading...
तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू?
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू?
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गई
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गई
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Random Song Lyrics :
- need your love so bad (usa version) - fleetwood mac lyrics
- nightsick - kaisers lyrics
- where did you sleep last night? - slayyyter lyrics
- dead man walking #tih - evil activities lyrics
- g.e.d. sweetheart - reno divorce lyrics
- dark times - apple sweet apple lyrics
- bbbb rrrr xxxx (600v remix) - borixon lyrics
- dead or dying - park jefferson lyrics
- american bad dream - kane brown lyrics
- san diego - don vedda lyrics