har ek baat - pratibha baghel lyrics
Loading...
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कर तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़*ए*गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़*ए*गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
हुआ है शह का मुसाहिब फिरे है इतराता
हुआ है शह का मुसाहिब फिरे है इतराता
वगरना शहर में ग़ालिब की आबरु क्या है
तुम्हीं कहो कर ये अंदाज़*ए*गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
Random Song Lyrics :
- no kap - skelly fago lyrics
- skool pill - 銀杏boyz (ging nang boyz) lyrics
- the kid in you - scott mcmicken lyrics
- знает(knows) - $kankplaya lyrics
- n3aj - youss45 lyrics
- virtual - horace green lyrics
- амнезия (amnezia) - becoollikekenny lyrics
- lady jane - john hartford lyrics
- pashin' fruit - product (@hiimproduct) lyrics
- white skirt - ifloow10k lyrics