![lirikcinta.com](https://www.lirikcinta.com/statik/logonew.png)
tum jab paas - prateek kuhad lyrics
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
इन परछाईयों से बदल भी जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
उलझी नज़रें, कैसे अंजान शहरों में?
सारी ही कसमें, पलती यादों के दायरों में
उस गहराई से बेख़बर हो जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
खो जाने की ज़िद ना करो
ख़्वाहिश है ये दिल की
राहों को नज़र में रखो
मैं भी तो लौट आऊंगा
हवाओं सा गुनगुनाऊंगा
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
Random Song Lyrics :
- telling the truth - brasstracks lyrics
- same code - clyde carson lyrics
- reckless - dirty vegas lyrics
- make it - 13loom lyrics
- feeling' myself - mr. cold lyrics
- funeral - joe forrester lyrics
- houston rocket - uzuazo lyrics
- sen - candan erçetin lyrics
- celebration - fashawn lyrics
- this town (español) - niall horan lyrics