lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

paan banaras ko - prakash mali lyrics

Loading...

हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार

हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
तेरा प्यार पाने को जनम लिया है
जो कुछ है हमारा वो है तुम्हारा दिया है
सेवा तुम्हारी कर ना सके तो जीवन है बेकार
हम पर रहे बरसता यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
हमें अगर ना मिलता सहारा तुम्हारा
भला कैसे होता गुजरा हमारा
तेरी शरण में आकर हमको चैन मिला हर बार
हम पर रहे बरसता यूं ही सदा तुम्हारा प्यार
नहीं और कोई तमन्ना हमारी
बस इतनी सी है तुमसे अर्ज हमारी
दर्शन दे दो होगा हम पर बहुत बड़ा उपकार
हम पर रहे बरसता यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...