khel - praagya lyrics
[praagya “khel” के बोल]
[intro]
rascal beatz
[chorus]
ये कोई खेल है क्या
मेरी प्यास बुझा
और फिर छुप जा
[verse]
मैं इक ज़रिया उस बादल का
जो लगे ना बरसेगा
लेकिन बिजली गिरा ही जाए
आए आए, आए आए आए
आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
ह्म.. हो..
तू मिला, हर दुआ पास आई
हुआ जुदा, लापता ये साए (rascal beatz)
क्यूँ मिला, ना पता
ये रास्ता खफा, और बचा अकेला
मैं तुझ में काफ़ी था और रहना चाहूं
ना रह पाउँगा मैं और कहीं
रोक लूँगा खुद को मैं आज यहाँ
पर रह ना पाउँगा यहीं
ऊ… ह्म…
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
आए आए आए आए आए आए
[chorus]
ये कोई खेल है क्या (आए आए आए)
मेरी प्यास बुझा (आए आए आए)
और फिर छुप जा (आए आए आए)
ये कोई खेल है क्या (आए आए आए)
मेरी प्यास बुझा (आए आए आए)
और फिर छुप जा (आए आए आए)
Random Song Lyrics :
- vs. nevez [16tel-finale - jbb 2018] - cashisclay lyrics
- paris is burning - xciter lyrics
- no pressure - elevation youth lyrics
- lk blade - gata cattana lyrics
- never flexing - yung 14 lyrics
- who am i - slyte lyrics
- čovek i pas - thcf lyrics
- be there for you - le boom lyrics
- front toward enemy - incendiary lyrics
- closure - joey vantes lyrics