ghar - piyush mishra lyrics
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु*झु
के उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
दोनों रहेंगे कबूतर से
जिसमे होगा ना बाज़ुओं का डर
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
मख़मल की नाज़ुक दीवारें भी होंगी
मख़मल की नाज़ुक दीवारें भी होंगी
कोनों में बैठी बहारें भी होंगी
खिड़की की चौकट भी रेशम सी होंगी
चंदन सी लिपटी हां सेहन भी होगी
संदल की खुशबू भी टपकेगी छत से
फूलों का दरवाजा खोलेंगे झट से
डोलेंगे महकी हवा के हां झोंके
आँखों को छू लेंगे गर्दन भिगों के
आंगन में बिखरे पड़े होंगे पत्ते
सूखे से नाज़ुक से पीलें छिटक के
पावों को नंगा जो करके चलेंगे
चरपर की आवाज़ से वो बजेंगे
कोयल कहेंगी की मैं हूँ सहेली
मैना कहेंगी नहीं तू अकेली
बत्तख भी चोंचो में हसती सी होगी
बगुले कहेंगे सुनो अब उठो भी
हम फिर भी होंगे पड़े आँख मूंदे
गलियों की लडियां दिलों में हां गुंधे
भूलेंगे उस पार के उस जहाँ को
जाती है कोई डगर, जाती है कोई डगर
के चांदी के तारों से रातें बुनेंगे तो चमकीली होगी सेहर
उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
आओगे थक कर जो हां साथी मेरे
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
कांधे पे लूगीं टिका साथी मेरे
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
बोलोगे तुम जो भी हाँ साथी मेरे
मोती सा लूगीं उठा साथी मेरे
पलकों की कोनों पे आये जो आंसू
मैं क्यूँ डारूंगी बता साथी मेरे
उंगली तुम्हारी तो पहले से होगी
गालों पे मेरे तो हां साथी मेरे
तुम हस पड़ोगे तो मैं हस पडूंगी
तुम रों पड़ोगे तो मैं रों पडूंगी
लेकिन मेरी बात इक याद रखना
मुझको हमेशा ही हां साथ रखना
जुड़ती जहा ये ज़मीन आसमान से
हद हां हमारी शुरू हो वहां से
तारों को छू ले ज़रा सा संभल के
उस चाँद पर झट से जाए फिसल के
बह जाए दोनों हवा से निकल के
सूरज भी देखें हमें और जल के
होगा नहीं हम पे मालूम साथी
तीनो जहां का असर
तीनो जहां का असर
के राहों को राहें बतायेंगे साथी हम
ऐसा हां होगा सफ़र
उजला ही उजला शहर होगा
जिसमें हम तुम बनायेंगे घर
दोनों रहेंगे कबूतर से
जिसमे होगा ना बाज़ुओं का डर
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु झु*झु*झु*झु
झु*झु*झु झु*झु*झु*झु*झु*झु*झु
Random Song Lyrics :
- piękni i młodzi - masty (pl) lyrics
- sabato - mia martini lyrics
- heaven - justin stone lyrics
- hatred unleashed - carnation lyrics
- salgexicon - steam powered giraffe lyrics
- the list - the porkers lyrics
- négro - ismo (z-17) lyrics
- intombi yomuntu - mashayabhuqe kamamba lyrics
- 18+ - каспийский груз (kg) lyrics
- cronache del circondario - mefis depedis lyrics