lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ik mod (male vocals) - papon lyrics

Loading...

इक मोड़ तु मिली
जिंदगी
कुछ देर तो रुकी

फिर कहा खो गयी
मेरा हाथ थाम ले
चल वहां
जहाँ एक हो सके
यह आसमान
और ज़मीन
टूटा तारा हूं मैं
गिरता हूं बेवजह
तेरे साये में मांगू मैं पनाह
एसा भी क्या हुआ
जिंदगी
मेरी हमसफर बनी
फिर हुई अजनबी
इक मोड़ तु मिली
जिंदगी
कुछ देर तो रुकी
फिर कहा खो गयी
इक मोड़ तु मिली
जिंदगी
जिंदगी
पानियों पे जेसे कोई
टूटा सा पत्ता बहे
यह दिल नजाने क्यूँ
तुझ पे ही ठहरा रहे
बादलों से जब धुप की
रेशम किरणें बहे
यह दिल नजाने क्यूँ
तुझ को ही ढूंढा करे
बता जिंदगी
टूटा तारा हूं मैं
गिरता हूं बेवजह
तेरे साये में मांगू मैं पनाह
जब से हुए जुदा
क्या कहूँ
बैचेन सा फिरुं
दरबदर
जिंदगी
इक मोड़ तु मिली
जिंदगी
जिंदगी
कुछ देर तो रुकी
फिर कहा खो गयी
इक मोड़ तु मिली
जिंदगी
जिंदगी

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...