
dawa - panther, nikhil - swapnil & retro blxxd lyrics
[panther, nikhil * swapnil & retro blxxd “dawa” के बोल]
[intro]
अगर i f*ck hard तो प्यार करूँ harder
पिछ्ली वाली बंदी के लिए था जैसे father
लोग बोलें, “पैर फैला जितनी तेरी चादर”
पर औक़ात बनानी मुझे औक़ात के बाहर
ayy, रुकूँ ना, सौ बार भी हार कर
लिखूँ quality sh*t, है ये कलम जैसे parker
जिनको बातें बुरी लगीं, i beg your pardon
करोगे जो hate तो एक करूँ mother*father
बजो मेरे गानों पे, ऐसा कुछ तुमने सुना नहीं है
wave है ये लौंडे, तेरा भाई पूरी tsunami है
छूना मुझे level जो भारत में कोई छुआ नहीं है
हरा चाहिए गांजा, मुझे note चाहिए गुलाबी है
[chorus]
ayy, टूटे हुए दिल की मुझे दवा चाहिए (ayy)
पैसे कम हों पर बहुत ज़्यादा दुआ चाहिए (दुआ चाहिए)
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है
दूसरा मेरे जैसा पैदा हुआ नहीं है (हुआ नहीं है)
दिया करो सलाहें ना ‘गर तू मेरी बुआ नहीं है (बुआ नहीं है)
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है (सुबह नहीं है)
[verse 1]
मुझे करें phone पे ये ring
बोलें, “तेरे बड़े चोंचले हैं”, “जी,” मैं कहता, “नोच ले ना फ़िर”
hype मेरी देख के लौंडों के रोंगटे ना स्थिर
वो बोलें, “दोस्त है ना तू?” मैं बोला, “भोसड़ी*के ठीक”
पर ये भोसड़ी*के cheap, चाहते उठाना फायदा (चल, चल)
जब फटी होती, पूछने नहीं आएगा
यहाँ कलाकारी का होता views देख के जायज़ा
यहाँ उठे ना आवाज़ें, जब तक news पे नहीं आएगा (चल)
हों कमीने भी वही, जिन पे कमी रही हो (yeah)
बहाते ख़ून वही, आँखों में जिनकी नमी रही हो (yeah, yeah)
सोम’ से रवि’, राशि खोपड़ी पे शनिचर की, bro
और बोले “honey” नहीं वो दिखे ‘गर money नहीं, दोस्त
जब भी फटी, जली, कली, यही गलीमत है, bro
masterpiece है कलाकारी, जैसे बनी*ठनी हो
इतनी heat गानों में, hard*disk’ein जली पड़ी, bro
सुन के मारें चीख fan, जैसे बलि चढ़ी हो
you know it
[chorus]
टूटे हुए दिल की मुझे दवा चाहिए (दवा चाहिए)
पैसे कम हों पर बहुत ज़्यादा दुआ चाहिए (दुआ चाहिए)
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए (धुआँ चाहिए)
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है
दूसरा मेरे जैसा पैदा हुआ नहीं है (हुआ नहीं है)
दिया करो सलाहें ना ‘गर तू मेरी बुआ नहीं है (बुआ नहीं है)
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए (धुआँ चाहिए)
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है (सुबह नहीं है)
[verse 2]
मैं हूँ ना इसके जैसा, उसके जैसे, इससे बेहतर, उससे सहमत
मुझसे कह मत, किसके सर पे हैगी रहमत
छापे कौन है heavy पैसे, किसके घर पे daddy cash है
मेरे से जा रहा संभाला नहीं ख़ुद ही का, life दे रही मुझे daily lesson
करूँ grind, मेरा daily pattern, offline हो रहे daily battle
और life नहीं है fairy tale अब, बना दूँ ख़्वाबों का caricature
जिन्हें भी लगा मैं जी रहा हूँ सपने, ज़रा*सा खड़ा हो मेरी जगह पर
बातों से बनते नहीं पैसे और रिश्ते तो काम करूँ ताकि बनूँ मैं बेहतर
तान के चलता सीना, लौंडे रहते झुके*झुके
panther खड़ा गाने में तो rapper ठुके*ठुके
highest in the room, game देखूँ, लगता lilliput है
गाली मुँह पे, bars भी मैं डालूँ जैसे up police
real लौंडे हमें सुनें, hustlе अपना फलक चूमें
दाम, काम aur राम, तीनों को देता हूँ तवज़्ज़ो मैं
जीतना है तय, मेरी माँ ने मुझसे बोला
जब मैं निकला घर से बाहर उनके चरण छू के
तेरा भाई
[chorus]
टूटे हुए दिल की मुझे दवा चाहिए (दवा चाहिए)
पैसे कम हों पर बहुत ज़्यादा दुआ चाहिए (दुआ चाहिए)
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है
दूसरा मेरे जैसा पैदा हुआ नहीं है
दिया करो सलाहें ना ‘गर तू मेरी बुआ नहीं है
मेरे फेफड़ों को थोड़ा और धुआँ चाहिए
इतना है अँधेरा, सालों से देखी कोई सुबह नहीं है (सुबह नहीं है)
[outro]
तेरा भाई panther
you know what it is
Random Song Lyrics :
- ferrari fitness - bbno$ lyrics
- therapy (killin me) - bali bran lyrics
- tremolo - young fathers lyrics
- heartbeat - sai wai lyrics
- adoration - gordon mote lyrics
- pool of your love - john rupert lyrics
- arhitect - rakova lyrics
- millions will burn - i declare war lyrics
- hydrangea - seany dice lyrics
- yer not the only one - the underground railroad to candyland lyrics