aisi jagah se - panther (ind) lyrics
[panther “aisi jagah se” के बोल]
[intro]
तेरा भाई panther
you know what the f*ck it is!
uttar pradesh, north side
let’s go!
[verse 1]
चले matter p.d.o तक यहां beef नी होती है squash (नी होती है squash)
असल life और camera पे, हर जगह एक ही avatar (एक ही avatar)
चाटी नी जाती अब उनसे तो scene में देते नी प्यार (देते नी प्यार)
आगे मैं भाई नी बोलता, पीछे जो गाली दूं चार (गाली दूं चार)
[chorus]
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
[verse 2]
रब से मैं ना मांगू ज्यादा, बस दे*दे मेहनत का ही फल (मेहनत का ही फल)
दौलत और शोहरत नी बस papa बोले “बेटे है सफल” (तू रह सफल)
गांव के लौंडो की उम्मीदों पे कायम हो जाए बस (हो जाए बस)
दिखाना है दुनिया को हौसले से कुछ भी सकते है कर (सकते है कर)
टूटी road’e, झूठे लोग, जगह छोटी, उससे ज्यादा खोटी सोच
यहां गांवों में औरते रोती रोज
feminst ना यहां पर होती दोस्त (नहीं*नहीं)
देखा जाएगा जो भी हो
पैसे खातिर ना पाएंगे धोती खोल
यहां घूमती पीछे जलती छोटी gold
आशिकी करते जैसे हो romeo, aye
[pre*chorus]
बावे पे यहां पे दिक्कतें होती, पर कोई नी है साला, सुनने वाला (सुनने वाला)
भूखे ऐसे काटे हाथ अगर खाने को देगा जो तू निवाला (तू निवाला)
मेरे गांव में देसी दारू, फिर हो पंगे, इनको लड़ते ही जाना (लड़ते ही जाना)
और दूसरा दोस्त गरीब, उनके खातिर है कुछ करके दिखाना (करके दिखाना)
[chorus]
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
[verse 3]
देखा है बचपन से, देखू जवानी में
ending नी happy होती इस कहानी में
ना ही मैं raja हूं, ना ही मेरी रानी है
पन्ना है जादू और कलम हैरानी
बड़े से घर में था, पला*बढ़ा नी मैं
छोटे हम लोग है, दिल से बड़ा हूं मैं
jeans पुरानी, क्या नया बता दूं मैं!
साधना करता, सुरो का हूं साधु मैं
उत्तर का सूरज, बस अभी उगा ही हूं
लौड़े जब करते hate, मैं उबासी लूं
यारी मैं देता, पर दिल से ना गाली दूं
जीत पे peg लड़ा, भाईयो को ताली दूं
जेबों से खाली हूं, पन्नो पे गाली दूं
तू डूबेगा गानों में, गानों का साहिल हूं
अंग्रेज़ी चोदूं ना, भले ना ज़ाहिल हूं
gangster भाई, मैं beat’o का कातिल हूं, aye
[pre*chorus]
फटे यहां सर, चले ना डंडे की बोट, पर पावे यहां पे
anxiety से ज्यादा पैसे की दिक्कत, पर होते तमाशे यहां पे
हर लौंडे की अलग है hustle, घरवालों के मिलते है ताने यहां पे (ताने यहां पे)
कहानी है घर*घर की, तेरा भाई आया है बताने यहां पे (यहां पे)
[chorus]
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
आया हूं ऐसी जगह से वहां जाना नी चाहोगे तुम (जाना नी चाहोगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
मौके पे करता नी याद, बहाना बनाओगे तुम (बहाना बनाओगे तुम)
बोलो ना सच इतना कड़वा, ये गाना नी गाओगे तुम (ये गाना नी गाओगे तुम)
[outro]
तेरा भाई, kept it real since day one
you know what the f*ck it is!
Random Song Lyrics :
- het slurvenlied - rubberen robbie lyrics
- break even (little prayer) - lucyboy lyrics
- storm in a teacup (koishi & hush club mix) - erasure lyrics
- not typical - cambry h lyrics
- mechanically separated humans - xenopredator lyrics
- последний сезон (posledniy sezon) - the sweater lyrics
- me engañaste - charlie zaa lyrics
- é só vitória - cristina mel lyrics
- viola enluarada - marcos valle lyrics
- waterkant - marco borsato lyrics