lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

raat ghatayein khushboo - pankaj udhas lyrics

Loading...

रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
मौसम का हर जादू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम

बादल ना छाए तो बारिश क्या होगी?
बादल ना छाए तो बारिश क्या होगी?
बादल ना छाए तो बारिश क्या होगी?

मेरा हर एक आँसू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
मेरा हर एक आँसू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम

दिल में सारी मस्ती उन आँखों की है
दिल में सारी मस्ती उन आँखों की है
दिल में सारी मस्ती उन आँखों की है

साँसों की हर ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
साँसों की हर ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम

ये बिखरे तो शाम ढले, ये सिमटे तो दिन निकले
ये बिखरे तो शाम ढले, ये सिमटे तो दिन निकले
ये बिखरे तो शाम ढले, ये सिमटे तो दिन निकले

वक़्त का हर एक पहलू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
वक़्त का हर एक पहलू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
राशिद, हर सावन में जिनकी याद आए
राशिद, हर सावन में जिनकी याद आए
राशिद, हर सावन में जिनकी याद आए

दरिया, शबनम, जुगनूँ उन ज़ुल्फ़ों के नाम
दरिया, शबनम, जुगनूँ उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
मौसम का हर जादू उन ज़ुल्फ़ों के नाम
रात, घटाएँ, ख़ुशबू उन ज़ुल्फ़ों के नाम

उन ज़ुल्फ़ों के नाम
उन ज़ुल्फ़ों के नाम
उन ज़ुल्फ़ों के नाम
उन ज़ुल्फ़ों के नाम

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...