khud ki khatir na zamane ke liye - pankaj udhas lyrics
[intro]
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
क़र्ज़ मिट्टी का चुकाने के लिए ज़िंदा हूँ
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
[verse 1]
किसको फ़ुर्सत, जो मेरे ज़ख़्म गिने, बात सुने
किसको फ़ुर्सत, जो मेरे ज़ख़्म गिने, बात सुने
ख़ाक हूँ, ख़ाक उड़ाने के लिए ज़िंदा हूँ
[chorus]
क़र्ज़ मिट्टी का चुकाने के लिए ज़िंदा हूँ
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
[verse 2]
रूह आवारा ना भटके ये किसी की ख़ातिर
रूह आवारा ना भटके ये किसी की ख़ातिर
सारे रिश्तों को भुलाने के लिए ज़िंदा हूँ
[chorus]
क़र्ज़ मिट्टी का चुकाने के लिए ज़िंदा हूँ
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
[verse 3]
लोग जीने के ग़रज़*मंद बहुत हैं, लेकिन
लोग जीने के ग़रज़*मंद बहुत हैं, लेकिन
मैं मसीहा को बचाने के लिए ज़िंदा हूँ
मैं मसीहा को बचाने के लिए ज़िंदा हूँ
[chorus]
क़र्ज़ मिट्टी का चुकाने के लिए ज़िंदा हूँ
ख़ुद की ख़ातिर ना ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
Random Song Lyrics :
- new day - earl st. clair lyrics
- jesion - trzynogie spodnie lyrics
- ene besuch em zoo - tommy engel lyrics
- #freestylefridays (24-04-2020) - jayhood lyrics
- mrs. heather clay (with kevaris brooks) - dequarius slaton lyrics
- me and my boys - brockhampton lyrics
- blood - kevin abstract lyrics
- un flow - yunior hr lyrics
- la gamberge - les princes de sanabria lyrics
- please send me - paul kelly and the dots lyrics