chhupana bhi nahin aata - pankaj udhas lyrics
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम ही से प्यार करते हैं, तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
ज़ुबाँ पे बात है, लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
कहीं ऐसा ना हो कि प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
Random Song Lyrics :
- шаути (shawty) - magnum opus lyrics
- devil's fire - baptism lyrics
- play it cool - joe south lyrics
- i want your love - the rubettes lyrics
- let’s talk it over - joe south lyrics
- בונה - shirey mirpeset - שירי מרפסת lyrics
- país tropical (1976) - jorge ben jor lyrics
- abstract - control lyrics
- blame game (acoustic) - mxmtoon lyrics
- 2 раунд - пешки не ходят назад - punkteer lyrics