chandi jaisa rang (live in india/1984) - pankaj udhas lyrics
मैं जनता हूँ की आप काफ़ी देर से
इस नगमे की फ़रमाइश कर रहे हैं
मैं वो नगमा आपको सुनाने जा रहा हूँ
लेकिन उससे पहले एक दोहा सुनाना चाहता हूँ
ये दोहा शायद record में नहीं है
बहुत ही खूबशूरत दोहा है
गौर फर्माईएगा, पहले दोहा पेश है
फिर आपकी पसंद का नगमा
घूँघट में है चाँद सा मुखड़ा
घूँघट में है चाँद सा मुखड़ा
और मुखड़े में नैन सजीले
जो देखे वो जान से जाए
जो पाए वो जी ले
चाँदी जैसा रंग है तेरा, हो
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
जिस रस्ते से तू गुज़रे, वो फूलों से भर जाए
जिस रस्ते से तू गुज़रे, जिस रस्ते से तू गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे, गुज़रे, गुज़रे
जिस रस्ते से तू गुज़रे, वो फूलों से भर जाए
तेरे पैर की कोमल आहट सोते भाग जगाए
जो पत्थर छू ले गोरी तू वो हीरा बन जाए
तू जिसको मिल जाए वो
तू जिसको मिल जाए वो, हो जाए मालामाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
जो बेरंग हो उस पर क्या*क्या रंग जमाते लोग
जो बेरंग हो उस पर क्या*क्या रंग जमाते लोग
तू नादान ना जाने कैसे रूप चुराते लोग
नज़रे भर*भर देखें तुझको आते*जाते लोग
छैल छबीली रानी थोड़ा, छैल छबीली रानी थोड़ा
घूँघट और निका
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
धनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरे रूप
धनक घटा कलियाँ और तारे सब हैं तेरे रूप
ग़ज़लें हों या गीत हों मेरे सब में तेरा रूप
यूँ ही चमकती रहे हमेशा तेरे हुस्न की धूप
तुझे नज़र ना लगे किसी की
तुझे नज़र ना लगे किसी की
जिए हज़ारों साल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
चाँदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल
बाकी सब कंगाल
Random Song Lyrics :
- still whippin' - soulja boy tell 'em lyrics
- chaingun - wonkap lyrics
- african drumz - di-keu lyrics
- (does your) ghost (haunt the place you die in, or does it go home?) - ohbree lyrics
- kahrma house - kahrion lyrics
- let my shoes lead me forward - jenny wilson lyrics
- always up - 30db lyrics
- player's club - donmonique lyrics
- bank account got 7 digits - dawn muzik legionnaires lyrics
- sounds like confusion - copacabana club lyrics