har baar - osho jain lyrics
इश्क़ ये हर बार नया कैसा लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
इश्क़ ये हर बार नया कैसे लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
इश्क़ ये नए*नए वादे करवाता है
हर बार फिर हमको ठगता है
दिल भोला है कुछ नहीं समझता है
हर बार इसमें ही जा के फँसता है
इश्क़ ये हर बार नया कैसे लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
ये आखरी बार है मैंने मान लिया
अब फिर से ना होगा मैंने मान लिया
ये आखरी बार है मैंने मान लिया
अब फिर से ना होगा मैंने मान लिया
पर वही हुआ जो होना है, जो होता है
वापस गलती करके मैंने ये जान लिया
इश्क़ में साथ यहाँ कोई ना निभाता है
तुम रूको तो दूजा छोड़ जाता है
फिर भी इश्क़ ये हर बार नया कैसे लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
इश्क़ ये नए*नए वादे करवाता है
हर बार फिर हमको ठगता है
दिल भोला है कुछ नहीं समझता है
हर बार इसमें ही जा के फँसता है
इश्क़ ये हर बार नया कैसे लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
हर बार नया कैसे लगता है!
हँसाता है फिर हम पे हँसता है
हर बार नया कैसे लगता है! इश्क़ ये, इश्क़ ये
हँसाता है फिर हम पे हँसता है, हर बार
हर बार नया कैसे लगता है! नया लगता है
हँसाता है फिर हम पे हँसता है, हँसाता है
हर बार नया कैसे लगता है! हर बार
हँसाता है फिर हम पे हँसता है, इश्क़ ये, इश्क़ ये
Random Song Lyrics :
- fancy that - timmy the dog lyrics
- car ride home - daddy lyrics
- calamari - lonemoon lyrics
- whole lot (remix) - roy woods lyrics
- held her a little too tight - austingibbs lyrics
- þetta má - emmsjé gauti lyrics
- a song with my boy - manic phase lyrics
- spiegel meiner selbst - skinny al lyrics
- midas - 03midas lyrics
- irgendwann - taimo lyrics