khoye panchi - nucleya & osho jain lyrics
Loading...
[nucleya & osho jain “khoye panchi” के बोल]
[intro]
लंबा रास्ता था, ख़ालीपन मेरा यार था
सबकी नज़रों में था मैं पागल, बेकार था
[verse 1]
तू छाव जैसे आया है, फूल संग लाया है
मेरे हाथों में मैंने, तेरा हाथ पाया है
तू राग जैसे आया है, गीत संग लाया है
जो दिल खोल के हमने गाया है
[refrain]
अब जो ढूँढेंगे वो सब मिल जाएगा
खोए पंछियों को घर मिल जाएगा
जो हारा था, अब उसका ना कोई ग़म
जो भी खोया था वापस मिल जाएगा
[verse 2]
आगे जो होगा, वो देखेंगे
नाचेंगे*झूमेंगे, ज़्यादा ना सोचेंगे
बीती बातों को भूलेंगे, झूलों पे झूलेंगे
कुछ ना कुछ कर लेंगे
[refrain]
अब जो चाहेंगे वो सब मिल जाएगा
खोए पंछियों को घर मिल जाएगा
जो हारा था, अब उसका ना कोई ग़म
जो भी खोया था वापस मिल जाएगा
Random Song Lyrics :
- 앨범 (album) - o.when lyrics
- jak liść - kayah & royal quartet lyrics
- ed - kråke lyrics
- layers of time (live from the apocalypse) - lacuna coil lyrics
- mais uma vez - sérgio marques e marquinhos lyrics
- ivre d’amour - héritier wata lyrics
- 말해야 할까 (should i say) - ryu ji kwang lyrics
- tambatan hati (feat. nila anggora) - pakdhe baz lyrics
- cheers to the girls! - don santo lyrics
- trako - bermuda lyrics