ishq ka haafiz - nilotpal bora lyrics
नाम मेरे इश्क़ का दुनिया ने रख दिया
पाक है या है नहीं, फैसला भी कर लिया
नाम मेरे इश्क़ का दुनिया ने रख दिया
पाक है या है नहीं, फैसला भी कर लिया
तोहमत खा के मैं झुका के सर हारा
ज़ुल्म है क्या ये तू बतादे ऐ खुदा*रा
फिरु मैं कहां कहां, लब पे रख पिया*पिया
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
तौबा फ़िर हर दम मैं करुं भला क्यूं?
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
दुनिया से फिर मैं यूं डरूँ भला क्यूं?
मौला
मौला
रात के साये हो गहरे अगर
राह दिखाने को जुगनू भी हो
खोया हुआ जो हो मेरा सफर
मोड़ पे ठहरा हुआ तू भी हो
खाली ना जाये ये दुआ मेरी
खाली ना जाये ये दुआ
मौला तेरे किनारे हैं, तेरे सफीने हैं
तेरे ही दरिया में डूबा मैं
आखिरी है इल्तेजा
यूं ना आज़मा मुझे
रूह को सुकून दे या
खाख में मिला मुझे
आखिरी है इल्तेजा
यूं ना आज़मा मुझे
रूह को सुकून दे या
खाख में मिला मुझे
तोहमत खा के मैं झुका के सर हारा
ज़ुल्म है क्या ये तू बतादे ऐ खुदा*रा
फिरु मैं कहां कहां, लब पे रख पिया*पिया
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
तौबा फ़िर हर दम मैं करुं भला क्यूं?
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
दुनिया से फिर मैं यूं डरूँ भला क्यूं?
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
तौबा फ़िर हर दम मैं करुं भला क्यूं?
मौला मेरे इश्क़ का हाफ़िज़ है तू
दुनिया से फिर मैं यूं डरूँ भला क्यूं?
Random Song Lyrics :
- the haze (live in melbourne, usa) - thornhill lyrics
- näetkö auringonlaskun - sami kukka lyrics
- jalani's perspective (bonus track) - millkzy lyrics
- hundred kilo crew - terror crew lyrics
- gabe - sky mccreery lyrics
- grenade rmx - 22simba lyrics
- distasteful stuff - woebegonepod lyrics
- love, triss - dro kenji lyrics
- carta al universo - alexa sotelo lyrics
- cumdrops on my pussy - virgin cupcakke remixes lyrics