aasu hasi - neyhal lyrics
[“aasu hasi” के बोल]
[verse 1]
चलते समय इस राह पे
पाना है, कुछ खोना
ठहरेगा ना वक़्त, जो चाहे हो जाए
कल भी तो कल होगा
[pre*chorus]
चमकेंगे तारे अँधेरों में मेरे
थोड़ा सा तो सहना
हार*जीत में गिरते*सँभलते
थमे ना क़दम तेरे
[chorus]
आँसू*हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू*हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
[verse 2]
आहें ना छोड़े, तू आँख रगड़
अपना नज़रिया बदल
दुनिया हसीन, तू ग़ौर तो कर
आज सहर, बरसा कल
[pre*chorus]
हवा में मचल, तू उड़ती पतंग
माँझा ज़मीं के हो संग
मंज़िल ले जाए सारी ताक़तें
थमें ना क़दम तेरे
[chorus]
आँसू*हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू*हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
[post*chorus]
यह समय
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
Random Song Lyrics :
- flower shops (acoustic) - ernest lyrics
- all eyez on mad - lord madness & gian flores lyrics
- swag so mean (shorty o remix) - justin bieber lyrics
- co. down - danú lyrics
- twentyeight - doloks & uzhasny lyrics
- けむり (kemuri) - rcサクセション (rc succession) lyrics
- don't tell mama - mama's boys lyrics
- as i'm falling - tungsten lyrics
- kreidebleich - elux lyrics
- mónaco - leftee lyrics