taaron ke shehar - neha kakkar lyrics
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी, ना चैन से मरने देगी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
hmm, चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करनें देगी
जो तुम ना मेरी बाहों में, मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे, तुझे मैं खो नहीं सकता
मैं मर जाऊँगा अगर कभी कहना पड़ गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ मगर तेरा हो नहीं सकता
हमें मार ही ना डाले बुरी नज़र ये लोगों की
ये हाथ छुड़ाएंगे, ना हाथ पकड़ने देगी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
हो, चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करनें देगी
लोग हमसे जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं हम साथ में
लोग हमसे जलते हैं, जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं हम साथ में
जो भी इश्क़ में होते हैं, होते है दीवानें से
खुशी नहीं देखी जाती, मोहब्बत की ज़माने से
मुझे पता है ओ जानम, चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी, जानी न मारने देनी
आ चल ले चलें तुम्हें तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया हमें प्यार ना करने देगी
Random Song Lyrics :
- stoner - jban$2turnt lyrics
- titanic - jackson wang 王嘉爾 lyrics
- i miss you - babron lyrics
- the crosswords and the safety-pins - the battered ornaments lyrics
- latinoamérica es un pueblo al sur de e.e.u.u. - makiza lyrics
- amstud diss track - ryan madden and kayin jones lyrics
- supposedly. - pain roncho lyrics
- granny - 2 chainz lyrics
- l'union - passi lyrics
- quien si y quien no - habeas corpus lyrics