lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bharat maa - navraj hans lyrics

Loading...

तेरे गांव तेरी गलियां
तेरे खेत तेरी नदियाँ
किया मंज़र है

किया मंज़र है

ये मेरे लिए है काफी
मेरे देश तेरी माटी
मेरे अंदर है
मेरे अंदर है

नस नस में तेरे लहू है
नस नस में तेरे लहू है
मेरे रोम रोम में तू है

जुग जुग जिए तू अम्रित पिए
के सर पे मेरे ह हाथ तेरा
दुआएं करूँ, रहूँ मैं ना रहूँ
ये आँगन रहे आबाद तेरा

भारत माँ, भारत माँ
भारत माँ, भारत माँ

नमो नमो नमः, नमो नमो नमः
नमो नमो
भारत माँ, भारत माँ
भारत माँ, भारत माँ

यही सोच के हम सोये
यही थान के हम जागे
ना झुके शीश तेरा किसी के आगे

यही सोच के हम सोये
यही थान के हम जागे
ना झुके शीश तेरा किसी के आगे

कोई आँख ना उठ पाए
ऐ माँ तेरे दमन पे
टूटेंगे केहर बन के तेरे दुश्मन पे

धरती में, व्योम में तू है
धरती में, व्योम में तू है
मेरे रोम रोम में तू है

जुग जुग जिए तू अम्रित पिए
के सर पे मेरे ह हाथ तेरा
दुआएं करूँ, रहूँ मैं ना रहूँ
ये आँगन रहे आबाद तेरा

भारत माँ, भारत माँ
भारत माँ, भारत माँ

नमो नमो नमः, नमो नमो नमः
नमो नमो
भारत माँ, भारत माँ
भारत माँ, भारत माँ
भारत माँ, भारत माँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...