pyara saja hai tera dwar bhawani - narendra kaushik lyrics
दरबार तेरा दरबारों में इक खास एह्मियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भगतो की लगी है कतार भवानी
ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके सीस नवावे संसार भवानी
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
जग मग जग मग जोत जगे है, तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे चरणों में गंगा के धार भवानी, तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा, गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
सावन महीना मैया झूला झूले, देखो रूप कंजको का धार भवानी
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
पल में भरती झोली खाली, तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी ….2
हम सब को है तेरा सहारा माँ, कर दे अपने सरन का बेड़ा पर भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की, तेरे भक्तों की, यहाँ भक्तों के लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरे द्वार भवानी
Random Song Lyrics :
- money maker (andros remix) - tara mcdonald & zion & lennox lyrics
- get some sleep (too tired to pick a better title) - izzy barney lyrics
- 甘蕉 (banana psychedelic) - tempalay lyrics
- целоваться (kiss) - katya tu lyrics
- девочка из сердца (girl - out hurt) - forever a child lyrics
- cruel wind - tracy nelson lyrics
- the temple of war - poghost lyrics
- jaco refletivo - leo vl lyrics
- anger - eva pandora lyrics
- more in my soda - f3nix lyrics