lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kya bey shaane? - naezy lyrics

Loading...

[naezy “kya bey shaane?” के बोल]

[intro]
uh, yeah
naezy the baa boy
uh, uh

[verse]

बचपन से इतना चालाक
भगत सिंह की राह पर
गांधीजी, शिवाजी महाराज
मोहम्मद अली, tupac
music से दुनिया में message पहुँचाने का
दिल और दिमाग पे छाने का
बदलाव लाने का, फुकट नहीं खाने का
जिम्मेदार बना, अत्याचार सहा
कभी रुका नहीं, थका नहीं
तुझे असली कहानी पता नहीं
director की कोई खता नहीं
बम्बई में वैसे भी जगह नहीं
मैं खुश हूँ किससे ख़फ़ा नहीं
यह रिश्ता मोहब्बत का सज़ा नहीं
मेहनत पहले है मज़ा नहीं
industry में बिका नहीं
कभी मुझसे कोई artist लगा नहीं
talha anjum कौन मुझे पता नहीं
comments पे मुझे सता नहीं
खौफ में रहा, कभी हँसा नहीं
media, pr से ठसा नहीं
online खोटा तपा नहीं
public अपनी दीवानी
गानों में देरे गाली
उतर रहे नंगेपन पे
मुतासिर किस culture से
असर क्या औरत*बच्चों पे
महफ़िल में इज़्ज़त के कचरे
बची क्या इज़्ज़त घर पे
अमरीका नहीं, यह हिंदुस्तान
एक पैगाम, एक आवाम
एक ही रब और सब इंसान
दफन इस मिट्टी में मेरे प्राण
कफन माथे पे, जान क़ुर्बान
अकल लड़ाने का नहीं यह काम
दिल, रूह, नफ्स सब इसके नाम
गूँजेगा अपना पैगाम
western बन गए देसी लोग भी
english role में fashion करने लगे
younger लोग क्यों older को
disrespectful ऐसे चढ़ने लगे
hustler लोग क्यों फुकट लोग के area छोड़ के नाद में लगने लगे
असल लोग क्यों नकल कररे
मकसद छोड़ के फुकट बजने लगे
क्या बे शाने?
क्या किया तूने क्या नहीं?
आपस में यूँ लड़ना नहीं
संभल के चल बे ज्ञानी
देख ऐसा नहीं
हमारे पूर्वज एक हैं
नफ़रत से सफल कुछ होता नहीं
मुग़ल, मराठा, british के बाद भी
आवाम का राज क्यों होता नहीं
यह परम्परा और रीति*रिवाज हम सबने मिलके बनाया
अदब*तहज़ीब और घरेलू संस्कार एक जैसा फिर लफड़ा क्यों
प्रगतशील बन, दंगा क्यों
खून*खराबा लगे चंगा क्यों
हम सब एक हैं, चल मान जा तू

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...