lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dhoond le - naezy lyrics

Loading...

yo it’s n-a-e-z-y
f-r-o-m b-a-y 70
फेको गन्दगी को

अच्छाई को लेलो
जितने juveniles है street पे
तुम सब के लिए लाया मैंने गीत ये

h-llo बेटा मेरी तुम बातों को सुनो
मेरी सारी बातें सुनो, कुछ बातो को चुनो
चुनो उन बातों को जो तुमको पहोचादे तुम्हारी मंज़िल तक
जहा तक तुमको जाना है
ढूंढो खुद में क्या है खूबी
जब मिल जाय तब वो करलो खुद से क्युँ के मतलबी ज़माना है
हर इंसान के भीतर होती क्षमता, होता हुनर उनका
जिसको वो खुद ढूँढ के निकाल सकता तो

अपने आप को टटोल
जज़्बात को बटोर
दिमाग को तू खोल
बिंदास होके तू बोल
जो भी कहेगा कहेगा कहेगा कहेगा कैसे
अग आगे आगे आगे आगे आगे बढ़ेगा कैसे

ढूंढ़ ले मक़सद तू
क्यूँ आया था इस दुनिया में
ढूंढ़ ले कर्त्तव्य तू
तू जायगा क्या क्या करके
ढूंढ़ ले मंज़िल तू
चल चल शरू कर तुझे रोका किसने
ढूंढ़ ले झट पट लपक जा ढूंढ़

अरे मैंने तेरे को पुछा तूने ज़िन्दगी से क्या निकला
तूने मेको बोला के मैं कर रहा शुरू
देखा देखी तूने सोचा rapper मैं बनूँगा
लेकिन मैं क्या जानूँ धुन क्या होती, क्या होता सुरूर
जंतर मंतर पढ़ ले फिर भी अंदर अंतर रहने वाला
बोंगी raper बन जाने पर तेरा क्या कुसूर

उमर में हो रहा इज़ाफ़ा
पिताजी से बीटा खींचे मुनाफा
हम भी ऐसे रहते लेकिन हम हैं थोडी नमकीन
मम्मी सेनई पैसे लेते, pizza खाते कमती
daddy से नई पैसे लेके बनना चाहते pumpkin
करेंगे बोले, जो भी करेंगे बोले
खुद ही करेंगे बोले, आगे बढ़ेंगे बोले
खुद भी तू बढ़ ज़रा चल ज़रा

ढूंढ़ ले मक़सद तू
क्यूँ आया था इस दुनिया में
ढूंढ़ ले कर्त्तव्य तू
तू जायगा क्या क्या करके
ढूंढ़ ले मंज़िल तू
चल चल शरू कर तुझे रोका किसने
ढूंढ़ ले झट पट लपक जा ढूंढ़

चल चल क्युँ के रुके नहीं हलचल
प्रवचन तेको दिया मैंने हर पल
बढ़ चल जिसे बने तेरा कल कल
अन बन जैसे किया तेको दिया मैंने
फन, फन, फन, फन, फन, फन, फन, फन

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...