aafat waapas - naezy the baa lyrics
[intro: naezy]
हम फिर से आ गए रेले!
तुम लोग को तो मालूम ही है ना!
क्या बोल रेली षब्लिक?
[verse 1: naezy]
पैदा हुआ पला बड़ा हुआ हटेली इलाके में
पिताजी के फटके खाया, पटेली के लाफ़े दिए
हरकतें ख़ुराफ़ाती, सब लोग खिलाफ़ ही थे!
मतलब कोई नफ़रत नही, हम लोग खिलाफत थे!
इन लोगों की आफ़त में, यारों को दिया पत्ते!
बम्बई नम्बर 70!
एक ख़ुर्द, एक काम
naezy the ba!
एक dude, एक काम, represent! मेरा जी बेचैन!
मेरे जैसे कौन? तेरे जैसे बहोत!
करूं मैं तो मौज!
चलत मेरे दोस्त, जैसै कोई फ़ौज है!
सलाम मेरा चाहने वालों को!
जलने वालों को मै slam मेरा!
true करूं हर एक dream मेरा!
तेरे से भी धांसू बेटा game मेरा!
पांच साल rap करा, fame मिला!
मेरी तस्वीरों का तू frame लगा!
[hook: naezy]
आया आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
(अभी बांकी है भाय!)
[verse 2: naezy]
जागे जब सवेरा
आज से दूर अंधेरा
काफ़िर thought था मेरा
एक ही god था मेरा!
बाप ने रोका मुझे
बाद में कुछ नी बोला
रात गयी बात गयी!
मेरा भाय मै आंखें खोला
बात से ध्यान सुन मेरा
tension कम ले थोड़ा
याद रख ख़ुद से तूने
आज तक ख़ुद नी तोड़ा
मांग ले रब से तेरे
झट से भर दे झोला!
रापचिक rap है मेरे आग जैसे शोला
(अच्छा, अच्छा! सुन ना अच्छा
सुन ना यार! ये shot तेरे को मालूम है क्या?
अच्छा सुन तो, एक बार मेरी बात तो सुन!)
[hook: naezy]
आया आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
[verse 3: naezy]
करूं चीर फ़ाड़
क्यूंकि इंसान बहोत ही भारी
मेरा दिल साफ क्यों है चिंता?
ख़ुद को गिन क्या?
एक और एक दो, दो और तीन पांच
चप्पल घिसता!
हर रोज़ पिसता, मैं हूं ज़िंदा
शक्तिहीन था!
मेरी beat! start कर repeat!
नाच मेरी जीन, हार तुझसे छीनता!
क्यूं तू बिक रा?
तू है सिर्फ शोर!
तेरे beat bore! रीत bore!
आती नींद क्या?
[hook: naezy]
आया आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
आफ़त वापस
साथ में लाया क्या?
वापस आफ़त
बचके रहना बेटा!
आफ़त वापस
एक बार फ़िर से बोले
वापस आफ़त
मेरा भाई तू बंद है!
[outro: naezy]
(क्या किधर गायब हो गेला है?
पब्लिक बोल रेली कि गायब हो गेला क्या?
लेकिन वापस आने का है अपने को
rap तो करने का है ज़िदगी भर
गायब होंगे, वापस आएंगे!
जब चाहेंगे, तब मचाएंगे!
मेरा भाई तू बंद है!
अपून बंद नही है क्या!
अपने को तो करने का इच है!)
ज़िंदगी तमाशा है!
बंदगी कराता मैं!
बटाटा मै खाता!
hakuna matata! show पे जाता
तब सबकी हटाता! (naezy the ba!)
आदमी बेचारा मै, फ़िर हुआ दीवाना मै!
rapper हीं बनना था!
फर्राटा, खर्राटा, नोंटों को उड़ा दूं!
मिटा दूं सन्नाटा!!
ssshhh!!!!
Random Song Lyrics :
- świecie poczekaj - makspe lyrics
- shaparak - ali azimi lyrics
- poke-her - ryanaire lyrics
- mama (sax remix) - yemi sax lyrics
- the abominable snowman - kids rap radio lyrics
- glass jaw. - ben zaidi lyrics
- the cave: season 3 - episode 7 - kenny beats lyrics
- schwedische sabinen - ikke hüftgold lyrics
- silvery moonlight - 松田聖子 (seiko matsuda) lyrics
- king of tears - joshua scott jones lyrics