flaws - munawar faruqui & drj sohail lyrics
[munawar faruqui & drj sohail “flaws” के बोल]
[intro]
yeah
[chorus]
ये आँखें कैसे पढ़ लेती हो?
दर्दों में सँवर लेती हो
बेचैन है सांसें मेरी
ये वादे कैसे कर लेती हो?
[verse]
रिश्तों का मोल नहीं, सब वादे करने लगे
जब हुए जुदा तो सब बातें करने लगे
मैंने पूछा, “क्या कमी थी मेरे प्यार में?”
नज़रों में मैं गिरा, वो बता भी ना सके
मसला मोहब्बत का, कर पाता कोई सुलह नहीं
तेरी शिकायत कैसे? खुद दूध का धुला नहीं
मैंने देखा बचपन जिसमें देखा झूला नहीं
साथ तेरे रहना, बस तू होना मुझसे जुदा नहीं
तू है मेरा वो नशा जिसे पीके बेहका आज
तू है रूह का लिबास, मेरे दामनों पे दाग
तेरी याद जैसे चुभे मुझे टूटा हुआ काँच
तेरे जाने का एहसास, सिर्फ बचा मेरे पास
[chorus]
ये आँखें कैसे पढ़ लेती हो?
दर्दों में सँवर लेती हो
बेचैन है सांसें मेरी
ये वादे कैसे कर लेती हो?
Random Song Lyrics :
- more than less - xavier omär lyrics
- plata o plomo - oscar, cristian lyrics
- i know - lil arizonas lyrics
- あげない (agenai) - tricot lyrics
- defence - unknovvn lyrics
- miki - old soul dies young lyrics
- sincero - mecal lyrics
- swirv - bizzy banks lyrics
- soulcalibur - simaris lyrics
- interlude 2 - original gros bonnet lyrics