jaane kahan gaye who din (from "mera naam joker") - mukesh lyrics
Loading...
जाने कहाँ … गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे
जाने कहाँ … गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर तुमको ना भूल पाएंगे
मेरे कदम जहां पड़े, सजदे किये थे यार ने
मेरे कदम जहां पड़े, सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया जाती हुई बहार ने
जाने कहाँ … गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर तुमको ना भूल पाएंगे
अपनी नज़र में आज कल, दिन भी अन्धेरी रात है
अपनी नज़र में आज कल, दिन भी अन्धेरी रात है
साया ही अपने साथ था, साया ही अपने साथ है
जाने कहाँ … गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर तुमको ना भूल पाएंगे
Random Song Lyrics :
- random freestyle on rg - jada 0/////0 lyrics
- spend my money - the heavy hours lyrics
- opened once - ryan wall lyrics
- vernissage - kaiman lanimal lyrics
- satan - andy shauf lyrics
- una canción de amor - carca lyrics
- heartbreak // luv is overrated - yxngfuture lyrics
- space cowboy - idk los lyrics
- it's over now - big k.r.i.t. lyrics
- break rulez - dirty eazzzt lyrics