kab tak bane rahenge - mubarak begum lyrics
Loading...
कब तक बने रहेंगे
ज़ुल्मो का हम निशाना
कब तक बने रहेंगे
ज़ुल्मो का हम निशाना
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने
आशा का चाँद डूबा
आशा का चाँद डूबा
और छा गया अँधेरा
है रत ऐसी आयी
है रत ऐसी आयी
जिसका नहीं सवेरा
फरियाद करे किस्से
कोई नहीं ठिकाना
फरियाद करे किस्से
कोई नहीं ठिकाना
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने
जिसका जहा हो उजाडा
जिसका जहा हो उजाडा
अरमान लुट गए हो
हमदर्द न हो कोई
हमदर्द न हो कोई
साथी भी छूट गए हो
उसको है सब बराबर
जीना या मौत आने
उसको है सब बराबर
जीना या मौत आने
तकदीर में लिखा था
हाय ये गम उठाने
हाय ये गम उठाने
Random Song Lyrics :
- a puro dolor - ana isabelle lyrics
- see your soul - yung god lyrics
- frozen (encased remix by shadow) - celldweller lyrics
- excited - johnaye lyrics
- miracle man (ozzy osbourne cover) - mystic prophecy lyrics
- cockroaches - kingpin skinny pimp lyrics
- tutankhamun - blue sky black death & nacho picasso lyrics
- el rio - con la participacion de ednita nazario - tommy torres lyrics
- m-a-g to the n-o - magno lyrics
- are you ready (can you feel) - fo chief & kontrast lyrics