lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

tera woh pyar - momina mustehsan lyrics

Loading...

बातें तेरी करते हुये थक के
सो जाती हूँ सिरहाने आसमाँ
जाने कहाँ मुड़ जाती है
देखते देखते तुझे ये गलियाँ
तेरी तरह हूँ ख़ुशबू चले
तारे हमारी तरह रातों से मिले

सुनी नहीं ज़माने ने तेरी मेरी कहानियाँ
करदे कोई नवाजिशे करम मेहरबानियाँ
ये आरज़ू थी कि देखें ये दुनिया
हम जैसा कोई दिवाना ही नही
करदे कोई नवाजिशे करम मेहरबानियाँ

ला ला.. हम्म..
ला ला..

रात अंधेरी में छुप रहे थे
तुम एक सबेरा ढूँढ रहे थे
सदियों से जैसे जाग रहे थे
प्यार को अपने थाप रहे थे

फिर गिर पड़े कोई मिला ना सहारा क्या करें
सुनी नहीं ज़माने ने तेरी मेरी कहानियाँ

तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था

(तेरा हो गया) x 6

तेरी वो ख़ामोशियाँ कह देती थी
वो सभी जो तू ना कह सकी

कैसे बताती तुझे शर्माती थी मैं
जैसे आँचल से जलता दिया
खोये कहाँ मुझको बता

तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
तेरा वो प्यार याद आयेगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था

हो.. हो..

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...