tere dar pe aaya hoon - mohammed rafi lyrics
तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है, सब तुझ पे रोशन है
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन*सुन के उम्मीदें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
नज़रों की प्यास बुझा, मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है, फ़रियादें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
Random Song Lyrics :
- bear the witness - david baroni lyrics
- kiss him again - shiki xo lyrics
- good night - kim pureum lyrics
- gde si, dušo, gde si, rano - vera matović lyrics
- 130 - euro5tar lyrics
- charismatic - hailey knox lyrics
- freestyle lvl up 1 - ninho lyrics
- overthinking - lieu (ca) lyrics
- the mission (live at the hammersmith odeon, london/1990) - queensrÿche lyrics
- humiliation - drumloop lyrics