akele hain chale aao - mohammed rafi lyrics
Loading...
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
तुम्हें हम ढूँढते हैं हमें दिल ढूँढता है
तुम्हें हम ढूँढते हैं हमें दिल ढूँढता है
न अब मंज़िल है कोई न कोई रास्ता है
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं
ये तन्हाई का आलम और इस पर आपका ग़म
ये तन्हाई का आलम और इस पर आपका ग़म
न जीते हैं न मरते बताओ क्या करें हम
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दें तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
Random Song Lyrics :
- bag - yo gotti lyrics
- lit - beat king lyrics
- comme rihanna - taïro lyrics
- illuminate - king lyricure lyrics
- romance - any trouble lyrics
- non sense - atm al ft bizzy biz lyrics
- 直リン(hotline bling remix) - issei lyrics
- starvation - noxa lyrics
- yetzyetz - willy will lyrics
- ventilator (biedermann edition) - die orsons lyrics