lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

zidd (remix) - minaxi lyrics

Loading...

पहली सुबह
सो रहा हूँ यहाँ
ख्वाबों में
जी रहा हूँ ज़रा

दील मेरा है
माँगता
जो है लिखा
उन हाथों ने
तकदीर में
मेरे लिए
ज़िद्द पे अड़ा मैं
बेपनाह

तेरे बिना
क्या रखा है यहाँ
हवाओं से
कहता हूँ यह मेरी जान
पहली सुबह
सो रहा हूँ यहाँ
नज़ारों में
जी रहा हूँ ज़रा

जो है मेरा
वह भी खुदा
ना छीन सका
मुझसे
जो मैंने चाहा
वह चख गया
ज़िद्द पे अड़ा हूँ
जबसे
ज़िंदा हूँ
तबसे

पहली सुबह
पहली सुबह
पहली सुबह
सो रहा हूँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...