chhui mui si tum lagti ho - milind ingle lyrics
एक लड़की मेरे ख़्वाबों में आती है
वो तुम हो
वो तुम हो
मेरी प्रिया तुम ही तो हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
जिस दिन से देखा है
तुम मेरे साँसों में, दिल में रहती ही
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
तुम हो पारी या अप्सरा
तुम हो सभी से जुदा
होठों पे है कमसिन हसीं
भोली सी है हर अदा
तुम हो पारी या अप्सरा
तुम हो सभी से जुदा
होठों पे है कमसिन हसीं
भोली सी है हर अदा
शर्मा के बिन बोले
आँखों से अफ़साने लाखों कहती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
पहली नज़र का है असर
दिल ये दीवाना हुआ
हैराँ हूँ मैं, ये सोचकर
तुम में ग़ज़ब है ऐसा क्या
पहली नज़र का है असर
दिल ये दीवाना हुआ
हैराँ हूँ मैं, ये सोचकर
तुम में ग़ज़ब है ऐसा क्या
दिल मेरा मुझसे ही पूछे ये
तुम ही क्यों अपनी लगती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
साँसों की तुम सरगम
मुझमें हो तुम हरदम
दिल से आती है सदा
मैंने किया ये फैसला
रहूँगा तुम्हारा सदा
बेताबी दिल में है कब मुझको जानेजां
अपना कहती हो
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
जिस दिन से देखा है
तुम मेरे साँसों में, दिल में रहती ही
छुई मुई सी तुम लगती हो
फूलों जैसी हस्ती हो
Random Song Lyrics :
- cosmically aligned - widowspeak lyrics
- freedom song - the parachute club lyrics
- käfigbett - k.i.z. lyrics
- murder spree - apollo brown & ghostface killah lyrics
- where i hope you are - george michael lyrics
- orientuj - kowalinho lyrics
- sneaky lady - ilovemakonnen lyrics
- radioactive (the dirty tees mix) - imagine dragons lyrics
- successful - z-ro lyrics
- watch her burn - gashi lyrics