shiddat (reprise) - manan bhardwaj lyrics
Loading...
अब भी यहीं हूँ पास मैं तेरे
महसूस करना मुझे
बसर कर रहा हूँ तेरी हँसी में
तुझसे मिलाकर तुझे
मुझसे ‘गर मिलना हो तो ख़ुद से तू मिलना
मुझसे जो करनी थी, ख़ुद से तू करना
वो सारी बातें जो बाक़ी बची थीं
हाँ, खुल के बताना मुझे
हाँ, शिद्दत बना लूँ तुझे
साँसें नहीं, पर जीता रहूँगा
तेरा था, तेरा ही तेरा रहूँगा
तेरे लिए मेरी सारी इबादत
और शिद्दत भी तेरे लिए
मेरे लिखे ख़त दोबारा से पढ़ना
आँसू जो आएँ तो थोड़ा सा हँसना
जितनी भी यादें मेरी तुझमें बसी हैं
शिद्दत बना ले उन्हें
Random Song Lyrics :
- gucci prada fendi - fsg rell lyrics
- slide - vndta lyrics
- heart chained - misogi lyrics
- 倔強的溫柔 (stubborn tenderness) - 戴愛玲 (ailing tai) lyrics
- perfect person - the human animal lyrics
- crossed the line (single version) - louise connell lyrics
- marx was right - black sachbak lyrics
- gold stars - wxrrixrs lyrics
- we'll never leave the castle - hell in the club lyrics
- bald ass head - gxnekii lyrics