lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lakhon hain yahan dilwale - mahendra kapoor lyrics

Loading...

लाखों हैं यहाँ दिलवाले और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का इक़रार नहीं मिलता
लाखों हैं यहाँ दिलवाले और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का इक़रार नहीं मिलता

महफ़िल*महफ़िल जा देखा
हर दिल में समा कर देखा
हर साज़ पे गा कर देखा
महफ़िल*महफ़िल जा देखा
हर दिल में समा कर देखा
हर साज़ पे गा कर देखा

दिल को कहीं चैन ना मिला
अरे, दिल को कहीं चैन ना मिला
मैं तो दुनिया में, प्यारे, अकेला ही रहा

लाखों हैं यहाँ दिलवाले और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का इक़रार नहीं मिलता

इस दिल को कहाँ ले जाएँ?
कुछ आप अगर फ़रमाएँ
तो आप के हम हो जाएँ
इस दिल को कहाँ ले जाएँ?
कुछ आप अगर फ़रमाएँ
तो आप के हम हो जाएँ
कह दो हमें हँस के ज़रा
अरे, कह दो हमें हँस के ज़रा
अजी, जो कुछ भी दिल ने तुम्हारे है कहा

लाखों हैं यहाँ दिलवाले और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का इक़रार नहीं मिलता
लाखों हैं यहाँ दिलवाले और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का इक़रार नहीं मिलता

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...