ankhon mein qayamat ke kajal - mahendra kapoor lyrics
आँखों में क़यामत के काजल
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
सदक़े
सदक़े मैं तुम्हारी बाँहों के
जो आग लगा दें पानी में
सदक़े मैं तुम्हारी बाँहों के
जो आग लगा दें पानी में
क़ुर्बान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिनमें कि गुलों की लाली है
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
ये आप की मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
ये आप की मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़्बात मेरे
कुछ कह ना सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे ग़ज़ब की लाली है
बंदा*पर्वर, कहिए किस की
तक़दीर सँवरने वाली है?
आँखों में क़यामत के काजल
Random Song Lyrics :
- just looking - emma-lee lyrics
- black market - chaussettes sales lyrics
- danse macabre - carloman lyrics
- islands - siaira shawn lyrics
- inner reality - the prophecy lyrics
- trends - sonny d lyrics
- la vie a des chaînes - france d'amour lyrics
- reach out (i'll be there) - p.j. proby lyrics
- alerte à la bombe - ridan lyrics
- is this the last time - spoon lyrics