female version - madhushree lyrics
पिया
पिया
पिया
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
जबसे गयी मोरी सुध ही ना लीनी
जबसे गयी है मोरी सुध ही ना लीनी
तुम्ही बताओ, ओरे पिया
तुम्ही बताओ, ओ पिया
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
याद किया जब उन लम्हों को
साथ में जो थे बिताए
तुम्ही कहा करते थे ना मुझको
ज़िन्दगी थम जाए
सारे वो पल रुक भी गए है
यादें पुरानी, लम्हें वहीं है
सारे वो पल रुक भी गए है
यादें पुरानी, लम्हें वहीं है
बस तुम नहीं हो
ढूँढू कहाँ?
बस तुम नहीं हो ओ पिया
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
पिया
हर दिन बीता उजला उजला
शामें बीती सुहानी
रातों में भी हल्का नशा था
ऐसी थी प्रेम कहानी
मुझमें तू फिर यूँ जी पाए
साँसों से सांसे जुड़ जाए
मुझमें तू फिर यूँ जी पाए
साँसों से सांसे जुड़ जाए
टूटे कभी ना दूर पिया
साथ ना छूटे ओ पिया
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
पिया बिन मैं क्या?
कुछ भी नहीं
Random Song Lyrics :
- mais o que fazer - l3no ms lyrics
- mud - ytb fatt lyrics
- wakenbake - zenno lyrics
- promessas - cassete pirata lyrics
- we are legends - omnitune vault lyrics
- lily! - imis lyrics
- vezi - coma (romania) lyrics
- 夜の積み木部屋 (yoru no tsumikibeya) - 宮下遊 (yuu miyashita) lyrics
- only one man - trump latinos lyrics
- volta - gomes aires lyrics