yaari - madhur sharma lyrics
जब मैं हुआ बेसहारा
दोस्तों ने मुझको सवारा
जब मैं हुआ तुम से खफा
दोस्तों ने समजी वफ़ा
खोते चले हम जो ये सम्हा
बड़ते चले हम आगे वहा
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
जब भी मुझे ये याद आते वो पल
जिसमें हम कही भी उड़ चले
जब भी मुझे सताती तन्हाईया
कोई सहारा भी लेना सके
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
कुछ को सताना, कुछ को रुलाना
रूठे हुए को, वापस मनाना
ऐ दोस्तों मुझको मिली थी तुम से ही, हर ख़ुशी
ऐ दोस्तों जो तुम नहीं तो खाली है ये ज़िन्दगी
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को देख लू इक मरतबा
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को मैं देख लू इक मरतबा
यारी,तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी
Random Song Lyrics :
- drei stimmen für ein halleluja - klubbb3 lyrics
- beleza oxúm - pineapple stormtv lyrics
- free fall - the workday release lyrics
- no pity and no mercy - underworld secret lyrics
- the cave - manoluc lyrics
- еще игра (still game) - грот (grot) lyrics
- inertia - brother moses lyrics
- things i love - original god lyrics
- words (kr1sh remix) - steve void lyrics
- sin trucos de belleza - chyno miranda lyrics