lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yaari - madhur sharma lyrics

Loading...

जब मैं हुआ बेसहारा
दोस्तों ने मुझको सवारा
जब मैं हुआ तुम से खफा

दोस्तों ने समजी वफ़ा
खोते चले हम जो ये सम्हा

बड़ते चले हम आगे वहा

यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी

यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी

जब भी मुझे ये याद आते वो पल
जिसमें हम कही भी उड़ चले
जब भी मुझे सताती तन्हाईया
कोई सहारा भी लेना सके

कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए
कोई मुझे लोटा दे वोह पल
जिस पल मैं हम थे जिए

यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी

कुछ को सताना, कुछ को रुलाना
रूठे हुए को, वापस मनाना
ऐ दोस्तों मुझको मिली थी तुम से ही, हर ख़ुशी
ऐ दोस्तों जो तुम नहीं तो खाली है ये ज़िन्दगी
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को देख लू इक मरतबा
मेरे दोस्तों बस इतनी सी है इल्तज़ा
तुम सभी को मैं देख लू इक मरतबा

यारी,तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी

यारी, तुम्हारी मेरी यारी
दुनिया पे पड़ती थी भारी
यारी, तुम्हारी मेरी यारी
सबसे अलग थी बेचारी

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...