lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

boureya (from "broken but beautiful season 2") lyrics - sandman feat. anusha mani lyrics

Loading...

सीधा*साधा ये दिल सवालों में पड़े
ਤੇਰੀਆਂ जवाबों ने नींदें रंग दीं
यूँ ही बैठा रहे तुझे पड़ता रहे

ਤੇਰੀਆਂ किताबों ने साँझें रंग दीं

मेरा दिल ये सरफ़िर, तू सयाना है कहाँ?
प्यार बिन तलाश के ही हो रहा, हाए
दिल तो दिल में ही कहे, फ़िर भी तू तो सुन रहा
प्यार बिन आवाज़ के ही हो रहा

बोरेया, हाए, बोरेया
मोहे तू ही सुहाए बोरेया

(बोरेया, बोरेया)
(बोरेया, बोरेया)

तेरी*मेरी ये कहानी रस्ता भुलनी
(कहाँ ले के जानी है?)
दिल ये लगा के मिलवाया है किसी ने
(किसकी मेहरबानी है?)

क्या छुपान, आँख़ो में ही दिख़ रहा
झूठ बोलता दिल ना शरीफ़ रहा

बोरेया, हाए, बोरेया
मोहे तू ही सुहाए बोरेया
बोरेया, हाए, बोरेया
मोहे तू ही सुहाए बोरेया (hey)

(बोरेया, बोरेया)
(बोरेया, बोरेया, बोरेया)
बोरेया (बोरेया, बोरेया)
बोरेया, हाँ (बोरेया)
बोरेया

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...