toxic lyrics - badshah lyrics
जब तू नहीं था यहाँ
तो गम नहीं था
आदत तेरी नहीं थी
सब कुछ सही था
आया तो ज़िंदगी में
बनके सितम सा
हां इक सितम सा
एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम
एक तेरे प्यार ने
ऐसे दिए सितम
ना ही तो जी सके
ना ही मरे है हम
एक तेरे प्यार में
जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसु उस दिन को मै
क्यों लड़ते हो इनका जवाब दू किन किनको मै ?
आंखे चेहरे में धस गयी है कोई रौनक नहीं
कहते है सब साइको , मिलता हु जिन जिन को मै
छोटी छोटी बातो पे लड़ने का मन करे
जिस से भी मिलु मई झगड़ने ने का मन करे
रहती है इक इंसाइटी सी 24 घंटे मरने का मन करे
क्यों है इतनी गंदगी ना तुझको पता ना मुझको पता
कुछ भी बचा है क्या तेरे मेरे बिच में ?
तू मुझको बता। …..
मै तुझको प्यार करना चाह रहा हु
पर और नहीं हो पा रहा
आंखे सुख गयी है मेरी
और नहीं रो पा रहा
चाहता हु के आंसू आये
आने बंद हो गए है
तुझ तक जाते थे जो सारे
रस्ते बंद हो गए है
लड़ना भी मै चाहता हु
खाके कहता हूँ कसम
इस बहाने अपने बिच
कुछ तो रहेगा कम से कम
तू मुझको गाली दे
मुझपे चिलए मुझको गाली दे
तू लड़के घर से बहार जाये
मै आउ तेरे पीछे
read full lyrics here
Random Song Lyrics :
- boa noite (rick b. cokkaineh remix ) - rick b. cokkaineh lyrics
- hard pound - fade dresto lyrics
- cuckoo - _lesny lyrics
- gente seria - gianni bismark lyrics
- the abyss (chapter one) - antropofagus lyrics
- arschlochmodus - jean-cyrille lyrics
- nice thought - duncan sheik lyrics
- it's eazy that's why - bause mason lyrics
- run to the hills - sign lyrics
- heroin bars - styles p lyrics