yeh zameen hai, aasman hai - lucky ali lyrics
ये जवानी जवानी उस पे आई परेशानी
अपनी मत मारी, मत मारी, हर तरफ ना आमदनी
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
ना जानू क्या मानू किस किस को पहचानू
ये भी जानू, वो भी जानू अब में ना किसी को मानू
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
भटक रहे हें
की मंज़िल है कहीं
ढूँढ रहे हैं, एक नयी ज़िंदगी
सब को मिले, सब मिले, और हो ना कमी
ये बेकरारी, करारी, ये बेकारी
ये तन्हाई, है आई उस पे आई ये जुदाई
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
किस से मिले हम
कोई अपना नहीं
हैं फरियादें, तो क्या करे कोई
अब सेह सेह कर गम पिए जाते हैं
ये ज़माना, ज़माना, ना पहचाना
अब क्या जताना, पछताना सब है भूल जाना
ये ज़मीन है, आसमान है और बीच में हैं हम
मारे मारे, हाय रे हाय रे, मारे मारे हाय रे हाय
Random Song Lyrics :
- happee - party favor lyrics
- currently - she's only sixteen lyrics
- work - pop evil lyrics
- sleeper - tvm killa lyrics
- be'emtza hachoref - באמצע החורף - ifty - יפתי lyrics
- tumbling - cold weather company lyrics
- jasmine - cold weather company lyrics
- enjoy the view - guest list lyrics
- it's constant - kden lyrics
- you know what - cloud. lyrics