aahista aahista - lucky ali & shreya ghoshal lyrics
[pre*chorus]
आहिस्ता*आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता*आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 1]
देख लूँ ये ख़्वाब मैं
कि रातों में तू आ के ये कहेगा
कि तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
सोची क्या बात है
ये आँखों से तू धीरे से सुनेगा
क्यूँ ना रोक लूँ मैं ये दिन यहीं?
किसी से भी ना, कहेंगे हम ना
यहीं पे खो जाएँगे
[pre*chorus]
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[verse 2]
मुझसे एक पल मिला
ये लम्हे सारे सब से छुपा लो
तेरी जो कहानी सुना चला
और उस पल में ही
तुम आ के मुझे अपना बना लो
मुझको मेरा हर एक पल मिला
फूलों का हम ना लेके बिछौना
ख़्वाबों में खो जाएँगे
[pre*chorus]
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
[pre*chorus]
आहिस्ता*आहिस्ता मुझे यक़ीं हो गया
आहिस्ता*आहिस्ता ये दिल यहीं खो गया
यूँ गिरा*गिरा है चाँद या तेरी है रोशनी?
यूँ उड़ी*उड़ी सी है ज़मीं, आहिस्ता
[chorus]
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
हुआ ये पहली बार
मुझे हो गया है प्यार
Random Song Lyrics :
- all through the night - jerry douglas lyrics
- ojos de juventud - javier solís lyrics
- elsa sargent singer - nicholas burgess lyrics
- creep (you can’t fool me) - the damned lyrics
- puxa puxa - ivete sangalo lyrics
- halálvadász - ossian lyrics
- ci sarà (vita controvento) - ivano fossati lyrics
- oublie-moi - yves simon lyrics
- louisiana, 1927 (live) - harvey danger lyrics
- high on the hog - tad lyrics