no sober - lekhaksthan, wonnit & trived lyrics
[lekhaksthan, wonnit & trived “no sober” के बोल]
[chorus: wonnit]
गया मैं आज हूं हो कर अधूरा
याद रहें दो पल क्यों?
सुना दे किस्सा तू दिल का कर पूरा
आज मैं बैठा sober हूं
क्योंकि आज ना होगा वोह कल क्यों?
शाम लगी, और गए घर तुम
दे दे जवाब मुझे कहीं चल तू
आज मैं बैठा sober हूं
[verse: trived]
can you come over? यहां मुश्किल रहना sober
तुझ से दूरी का वोह डर, सहा नशे में चूर हो कर
इन चीजों के ना closer, अब चाहें दोष दो पर
हकीकत मारे ठोकर जितना जीयो होश खो कर
मुझे नशों की नहीं लत पर यह मोड़ है विकट
और मौजूद नहीं विकल्प अब तू होगी नहीं निक्कट
जब विपक्ष में हो वक्त मिलनी तय थी शिकस्त
बीते पल मेरे समक्ष जब भी पढूं तेरे खत
कैसे चर्चाओं का तू ही मेरी बनी है विषय
कैसे साथ बीते लम्हे कम थे इतनी ज्यादा बंदिशें
अब आती तेरी याद जब भी होती इधर बारिशें
पर कर देता वोह खारिज तुझ से मिलने की गुजारिशें
है लगी फिर भी आस, होगा यादों का हिसाब
जब तू बैठी होगी पास, फिर से दूंगा मैं गुलाब
जाग के रात भर देखे ख्वाब हम वोह जीने को बेताब
होता तेरा ही एहसास जब भी खोलू नई किताब
[bridge: wonnit]
मैं मंजिल ढूंढ रहा
क्यों खुद में जूंझ रहा?
नजरो से पूछ रहा
है तेरी बूंद कहां?
[chorus: wonnit]
(शिकायतें)
गया मैं आज हूं हो कर अधूरा
(खुद से)
याद रहें दो पल क्यों?
(सीधा बटें)
सुना दे किस्सा तू दिल का कर पूरा
(खुद से)
आज मैं बैठा sober हूं
क्योंकि आज ना होगा वोह कल क्यों?
शाम लगी, और गए घर तुम
दे दे जवाब मुझे कहीं चल तू
आज मैं बैठा sober हूं
Random Song Lyrics :
- lilith (mother of vampires) - against myself lyrics
- cunning casanova - the cog is dead lyrics
- wenger anthem - uncle ed lyrics
- long spoon - entre linhas lyrics
- everest isle - nemes lyrics
- oak wood - drab majesty lyrics
- æther realm - æther realm lyrics
- tokyo moon - windmill lyrics
- state u - yano (philippines) lyrics
- rest and resurrect - oddzoo lyrics