zara si aahat hoti hai (from "haqeeqat") - lata mangeshkar lyrics
Loading...
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
छुप के सीने में
छुप के सीने में कोई जैसे सदा देता है
शाम से पहले दीया दिल का जला देता है
है उसी की ये सदा, है उसी की ये अदा
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
शक्ल फिरती है निगाहों में वही प्यारी सी
मेरी नस*नस में मचलने लगी चिंगारी सी
छू गई जिस्म मेरा, किसके दामन की हवा
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है, तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
कहीं ये वो तो नहीं
Random Song Lyrics :
- daja - majestic t.k lyrics
- moldoveank mea - traian (xraian) lyrics
- показывай рюкзак (show the backpack) - сизрс (sizrs) lyrics
- good journey - forecast lyrics
- aşiqəm - elvin abdullayev lyrics
- twin soul - rico del oro lyrics
- like a penis - dynastic lyrics
- ruth, roses and revolvers - the real tuesday weld lyrics
- odunmoment - vv4lt3r lyrics
- moonwalk - rc lyrics