tere sadke balam (from "amar ") - lata mangeshkar lyrics
[chorus]
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
हो, तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
[verse 1]
दिन हैं सुहाने, फिर कौन जाने
आए, ना आए बहार
तू ग़म को पी ले, दम भर को जी ले
दुनिया का क्या एतबार?
हो, जी पिया, दुनिया का क्या एतबार?
[chorus]
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
[verse 2]
काँटों में दामन उलझे ना, साजन
फूलों में हँस कर गुज़ार
थोड़ी खुशी है, थोड़ी हँसी है
दुख ज़िंदगी में १०००
हो, जी पिया, दुख ज़िंदगी में १०००
[chorus]
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
[verse 3]
नैया मिलन की, मौजें पवन की
कहती हैं तुझ को पुकार
गाता चला चल, हँसता चला चल
जीवन की नदिया के पार
हो, जी पिया, जीवन की नदिया के पार
[chorus]
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
तेरे सदके बलम, ना करें कोई ग़म
ये समाँ, ये जहाँ फिर कहाँ
Random Song Lyrics :
- colours - loreno mayer lyrics
- lokacion - dhurata dora & yll limani lyrics
- stolen dance - thelma brooks lyrics
- не поменяло (snippet 12.07.24)* - mayot lyrics
- deja vu (vu metal version) - dave rodgers lyrics
- nola - seth wolfe lyrics
- supernatural (house remix) - a.c.e (에이스) lyrics
- galapagos - the roar (american punk band/artist) lyrics
- jeg mindes vel et sted - peter heise lyrics
- no centro da tua vontade - jamily lyrics