lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

parai hoon parai hoon - lata mangeshkar lyrics

Loading...

पराई हूँ पराई हाँ हाँ
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
ना मिल सकूँगी तुझको मेरी जुस्तजू न कर
ना मिल सकूँगी तुझको मेरी जुस्तजू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर

मेरे ख़याल में खोने से फ़ायदा क्या है
मेरे ख़याल में खोने से फ़ायदा क्या है
हँसी के पर्दे में रोने फ़ायदा क्या है
उदास दिल को डुबोने से फ़ायदा क्या है
उदास दिल को डुबोने से फ़ायदा क्या है
जो मुझपे बोझ हो ऐसी तू गुफ़्तगू न कर

पराई हूँ पराई हाँ हाँ
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
ना मिल सकूँगी तुझको मेरी जुस्तजू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर

तुझे ख़बर है के मेरी बारात आई थी
तुझे ख़बर है के मेरी बारात आई थी
हर एक फूल ने शहनाई सी बजाई थी
हसीन तारों ने डोली मेरी सजाई थी
हसीन तारों ने डोली मेरी सजाई थी
किसी की हो चुकी बदनाम आबरू न कर

पराई हूँ पराई हाँ हाँ
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
ना मिल सकूँगी तुझको मेरी जुस्तजू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर

जो मेरा फ़र्ज़ था मैंने उसे निभाया है
जो मेरा फ़र्ज़ था मैंने उसे निभाया है
ख़ुशी समाज की रखी ये दिल मिटाया है
वफ़ा की राह में एक दीप सा जलाया है
वफ़ा की राह में एक दीप सा जलाया है
मेरे ख़याल को तू अपने रू ब रू न कर

पराई हूँ पराई हाँ हाँ
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर
ना मिल सकूँगी तुझको मेरी जुस्तजू न कर
पराई हूँ पराई मेरी आरज़ू न कर

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...