lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mujhe kisi se pyar ho gaya - lata mangeshkar lyrics

Loading...

हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया, प्यार हो गया
दिल बेक़रार हो गया, बेक़रार हो गया

हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया

दर्द चाहा था हमने छिपाना
खुल गया फ़िर भी दिल का फ़साना
दर्द चाहा था हमने छिपाना
खुल गया फ़िर भी दिल का फ़साना

दिल ने ये क्या किया?
ओ, सलोने पिया, मोरा धड़के जिया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया

जो छिपाना मैंने चाहा
आँखों ने कह दिया, आँखों ने कह दिया
और जो मैंने कहना चाहा
दिल में ही रह गया

हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया

आँखों*आँखों में कर के इशारे
किसने दिल से कहा हम तुम्हारे?
आँखों*आँखों में कर के इशारे
किसने दिल से कहा हम तुम्हारे?
हाय, ये क्या किया?
ओ, सलोने पिया, मोरा धड़के जिया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया, प्यार हो गया
दिल बेक़रार हो गया, बेक़रार हो गया

हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया
हो*हो*हो, मुझे किसी से प्यार हो गया

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...