
aayega aanewala - lata mangeshkar lyrics
[intro]
ख़ामोश है ज़माना, चुप*चाप हैं सितारे
आराम से है दुनिया, बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट, इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा है, मन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है, इक आस के सहारे
[chorus]
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला
आएगा, आएगा आनेवाला
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला
आएगा, आएगा, आएगा
[verse 1]
दीपक बग़ैर कैसे, पर्वाने जल रहे हैं
दीपक बग़ैर कैसे, पर्वाने जल रहे हैं
कोई नहीं चलाता और तीर चल रहे हैं
कोई नहीं चलाता और तीर चल रहे हैं
तड़पेगा कोई कब तक, बे*आस बे*सहारे
तड़पेगा कोई कब तक, बे*आस बे*सहारे
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे
[chorus]
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला
आएगा, आएगा, आएगा
[verse 2]
भटकी हुई जवानी, मंज़िल को ढूँढती है
भटकी हुई जवानी, मंज़िल को ढूँढती है
माझी बग़ैर नैया साहिल को ढूँढती है
माझी बग़ैर नैया साहिल को ढूँढती है
क्या जाने दिल की कश्ती, कब तक लगे किनारे
क्या जाने दिल की कश्ती, कब तक लगे किनारे
लेकिन ये कह रहे हैं, दिल के मेरे इशारे
[chorus]
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा आनेवाला
आएगा, आएगा, आएगा, आएगा
Random Song Lyrics :
- sono nata per un uomo - rossella lyrics
- coffee - thomas oliver lyrics
- every extreme is on the same team - jreg lyrics
- chloe - no dice lyrics
- truth house - realfeen lyrics
- popo - gambino lyrics
- love lost - swaerealugly lyrics
- школьная дискотека (school disco) - pathetic lyrics
- cast away - tiji jojo lyrics
- moonlight - cassiøpeia lyrics