nain mile nain - lata mangeshkar & talat mahmood lyrics
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
चैन कहाँ मोहे, सजन साँवरे
नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
देखते ही देखते मैं खो गई
देखते ही देखते मैं खो गई
जागते ही जागते मैं सो गई
जागते ही जागते मैं सो गई
अब कभी मैं जागना ना चाहूँ रे
अब कभी मैं जागना ना चाहूँ रे
नैन हुए बाँवरे
चलते*चलते पाँव मेरे थम गए
चलते*चलते पाँव मेरे थम गए
तुम मिले तो दिल के सारे ग़म गए
तुम मिले तो दिल के सारे ग़म गए
मिल गई ज़ुल्फ़ों की ठंडी छाँव रे
मिल गई ज़ुल्फ़ों की ठंडी छाँव रे
नैन हुए बाँवरे
धड़कनें दिल की छुपाऊँ किस तरह? ओ
धड़कनें दिल की छुपाऊँ किस तरह?
लाज का घूँघट उठाऊँ किस तरह?
लाज का घूँघट उठाऊँ किस तरह?
किस तरह साजन तेरी बन जाऊँ रे?
किस तरह साजन तेरी बन जाऊँ रे?
नैन हुए बाँवरे
नैनों से नैना तेरे कुछ कह गए, ओ
नैनों से नैना तेरे कुछ कह गए
प्यार की लहरों में दो दिल बह गए
प्यार की लहरों में दो दिल बह गए
अब रुके ना प्रीत की ये नाव रे
अब रुके ना प्रीत की ये नाव रे
नैन हुए बाँवरे
नैन मिले, नैन हुए बाँवरे
चैन कहाँ मोहे, सजन साँवरे
नैन हुए बाँवरे
Random Song Lyrics :
- quando in chiesa - luciano noël winderling lyrics
- stop me now - briar lyrics
- thinkin' while livin' - pseudodemonio lyrics
- mais eu - bárbara bandeira lyrics
- irgendwann (orchesterversion) - santiano lyrics
- song des südens (for agia galini) - davit drambyan lyrics
- numb - ynkeumalice lyrics
- splash, pt. 6 - ashe 22 lyrics
- split decision - spectral incursion lyrics
- nut - xxylvii lyrics