teri mehfil mein kismat azmakar - lata mangeshkar & shamshad begum lyrics
[chorus]
तेरी महफ़िल में क़िस्मत आजमाकर हम भी देखेंगे
घडी भर को तेरे नज़दीक आकर हम भी देखेंगे
घडी भर को तेरे नज़दीक आकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
[chorus]
आ, तेरी महफ़िल में क़िस्मत आजमाकर हम भी देखेंगे
तेरे कदमों पे सर अपना झुकाकर हम भी देखेंगे
तेरे कदमों पे सर अपना झुकाकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
[verse 1]
आ, बहारें आज पैगाम*ए*मोहब्बत लेके आई है
बडी मुद्दत में उम्मीदों की कलियाँ मुस्कुराई है
बडी मुद्दत में जी हां
बडी मुद्दत में उम्मीदों की कलियाँ मुस्कुराई है
[chorus]
ग़म*ए*दिल से जरा दामन बचाकर हम भी देखेंगे
ग़म*ए*दिल से जरा दामन बचाकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
[verse 2]
आ, अगर दिल ग़म से खाली हो तो जीने का मजा क्या है
ना हो खून*ए*जिगर तो अश्क पीने का मजा क्या है
ना हो खून*ए*जिगर हां हां
ना हो खून*ए*जिगर तो अश्क पीने का मजा क्या है
[chorus]
मोहब्बत मे जरा आँसू बहाकर हम भी देखेंगे
मोहब्बत मे जरा आँसू बहाकर हम भी देखेंगे
तेरी महफ़िल में क़िस्मत आजमाकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
[verse 3]
आ, मोहब्बत करने वालों का है बस इतना ही अफ़साना
तड़पना चुपके*चुपके, आह भरना, घूट के मर जाना
तड़पना चुपके जी हां
तड़पना चुपके*चुपके, आह भरना, घूट के मर जाना
[chorus]
किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे
किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे
तेरी महफ़िल में क़िस्मत आजमाकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
आ, मोहब्बत हमने माना ज़िन्दगी बर्बाद करती है
ये क्या कम है के मर जाने पे दुनिया याद करती है
ये क्या कम है जी हां
ये क्या कम है के मर जाने पे दुनिया याद करती है
[chorus]
किसी के इश्क में दुनिया लूटाकर हम भी देखेंगे
किसी के इश्क में दुनिया लूटाकर, हां
तेरे कदमों पे सर अपना झुकाकर, आ
घडी भर को तेरे नज़दीक आकर, आ
तेरी महफ़िल में क़िस्मत आजमाकर हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
हा जी हा हम भी देखेंगे
Random Song Lyrics :
- lo eres todo - noche de brujas lyrics
- living the mystery - paul brady lyrics
- life - mugel a. rodriguez lyrics
- los gallos más caros - los cuates de sinaloa lyrics
- schule - raket one lyrics
- nouvel an - branlito lyrics
- weißte wie - azudemsk lyrics
- gata oficial - luigi 21 plus lyrics
- do you want to play - sacramento kings - jody whitesides lyrics
- feelings - maximillian lyrics